लोकल सवारी कोई न चढ़े…

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

गगरेट – होशियारपुर बस अड्डे पर उपमंडल अंब के यात्रियों से दुर्व्यवहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि गगरेट से होकर निकलने वाली अन्य रोडवेज की बसों की बात अलग, बल्कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी इस क्षेत्र के यात्रियों पर यात्रा करने की रोक लगा दी गई है। ताजा घटनाक्रम में हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऊना डिपो की बस में गगरेट कस्बे के एक यात्री को यह कहकर यात्रा करने से मना कर दिया कि वह किसी लोकल बस में गगरेट तक जाए। बार-बार गगरेट क्षेत्र के यात्रियों से हो रहे इस दुर्व्यवहार के चलते अब जनता में प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश पनपने लगा है। शनिवार सायं भी गगरेट कस्बे के अनुज दत्ता के साथ यही हुआ। अनुज दत्ता ने बताया कि होशियारपुर से बदमाणा जा रही एचआरटीसी की ऊना डिपो की बस में यात्रा करने के लिए उसने टिकट काउंटर से गगरेट के लिए टिकट मांगा तो काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने यह कहते हुए टिकट देने से इनकार कर दिया कि इस बस में सिर्फ चिंतपूर्णी के यात्री ही सफर कर सकते हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बीस दिन के अंदर इस समस्या का स्थायी समाधान न हुआ तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर इस समस्या के निदान के लिए उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। उधर, एचआरटीसी के ऊना डिपो के अधिकारियों से बात करने पर वही रटा-रटाया जवाब मिला कि होशियारपुर बस अड्डे में टिकट काउंटर पर तैनात कर्मी को इस बाबत सख्त हिदायत दी जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App