वर्षगांठ उत्सव में चलेगा स्पर्धाओं का दौर

By: Jun 2nd, 2017 12:05 am

कुल्लू —  गुरूवार को सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी की बैठक सूत्रधार भवन सरवरी कुल्लू में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने की। बैठक में लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू एवं इनडोर सभागार में 17 से 21 जून तक आयोजित किए जाने वाले 40वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव की तैयारी के बारे में एक विशेष चर्चा तथा समीक्षा की गई। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, सहसचिव मोनिका सागर, संगीत प्रभारी प्रदीप कपूर, प्रैस सचिव राजेश शानू, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, अकादमी प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, लोकनृत्य सहप्रभारी माधवी कौशल, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी रविंद्र सिंह, प्राचार्य संगीत अकादमी पं. विद्यासागर शर्मा, आधुनिक नृत्य प्रशिक्षक सुरेश बौध तथा प्रबंधक उत्तम चंद उपस्थित रहे। बैठक में अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए संस्था हर वर्ष की भांति इस बार भी 40वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के रूप में स्थानीय पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में करने जा रही है, जिसमें पूर्व की भांति लोकनृत्य, समूह नृत्य, समूहगान, लघुनाटक, फैशन शो, मूकअभिनय, लोकगीत, फिल्मगीत, वाद्यवृंद, फेंसीड्रैस, चित्रकला की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि प्रिंस सूत्रधार तथा प्रिंसेस सूत्रधार की प्रतियोगिता भी इस बार आरंभ की जा रही है। बैठक में कार्यालय प्रबंधक उत्तम चंद ने जानकारी दी कि अभी तक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मनाली से लेकर बजौरा तक कुल्लू घाटी के 40 निजी व सरकारी विद्यालयों के भाग लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App