विकास के पथ पर दौड़ेगा गुरुगाम

By: Jun 2nd, 2017 12:02 am

हरियाणा सरकार ने महानगर विकास प्राधिकरण अध्यादेश को दी मंजूरी

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अध्यादेश-2017 को मंजूरी दी गई। अध्यादेश का उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता और रोजगार अवसरों का सृजन, विकास और शहरी सुविधाओं के प्रावधान, मोबिलिटी मैनेजमेंट, शहरी पर्यावरण के स्थायी प्रबंधन और सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास करके गुरुग्राम महानगर क्षेत्र के निरंतर, सतत और संतुलित विकास के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करना है।  मुख्यमंत्री इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण को सलाह देने और इसकी शक्तियों के इस्तेमाल और इसके कार्यों के प्रदर्शन के संबंध में मार्गदर्शन करने के लिए एक निवासी सलाहकार परिषद होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस निवासी सलाहकार परिषद के अध्यक्ष होंगे, जो परिषद तथा अन्य सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह परिषद अवसंरचना विकास, मोबिलिटी मैनेजमेंट तथा शहरी परिवेश के स्थायी प्रबंधन के लिए, योजना हेतु वार्षिक कार्य योजना की निगरानी और कार्यान्वयन करेगी तथा सिफारिशें करेगी और परामर्श देगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण समन्वित और एकीकृत अवसंरचना विकास और शहरी सुविधाओं के प्रावधान, मोबिलिटी मैनेजमेंट, शहरी पर्यावरण के स्थायी प्रबंधन, शहरी पुनर्गठन और अधिसूचित क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास के प्रावधान को सुरक्षित करेगा। प्राधिकरण राज्य सरकार को प्राधिकरण के प्रायोजनों के लिए जमीन अधिग्रहण और भूमि खरीदने, विनिमय, हस्तांतरण, पट्टे, प्रबंधन और निपटान के लिए सिफारिश कर सकता है। राज्य सरकार प्राधिकरण को वार्षिक आधार पर ऐसे अनुदानए ऋण या ऐसे धनराशि प्रदान कर सकती है, जिसे वह आवश्यक समझेगी। ऐसे सभी अनुदान, ऋण या अग्रिम ऐसे नियमों और शर्तों पर होंगे, जैसा कि राज्य सरकार निर्धारित करेगी।  इस अध्यादेश के लागू होने की तिथि से तीन माह की अवधि के भीतर संपत्ति के हस्तांतरण, संपति पर ब्याज, प्राधिकरण के अधिकार और देनदारियों के लिए एक हस्तांतरण योजना प्रकाशित करेगी। साथ ही राज्य सरकार इस अध्यादेश के लागू होने से तीन साल के भीतर और उसके बाद हर तीसरे वर्ष की समाप्ति पर, उस अवधि के लिए प्राधिकरण के प्रदर्शन के मूल्यांकन और समीक्षा के लिए निर्धारित मानदंड और संख्या के अनुसार सदस्यों की एक समिति गठित करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App