विकास वह है जो धरातल पर दिखे

By: Jun 8th, 2017 12:01 am

( केसी शर्मा सुबेदार मेजर रि. गगल )

आज सब छोटी बड़ी राजनीतिक पार्टियां विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही हैं। साठ-सत्तर वर्षों से हम यही सुनते आए हैं कि देश में फैली गरीबी, बेरोजगारी, अनपढ़ता, असमानता खत्म करनी है यह प्रमुख पार्टियां कहती हैं, परंतु  आज उपरोक्त समस्याएं टस से मस नहीं हुई हैं। वर्तमान प्रधानमंत्री ने सन् 2014 में जब स्वयं को प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट किया तब उन्होंने अपना पक्ष कुछ ऐसे वादों से किया जिन वादों को पूरा करना, उनके लिए नामुमकिन था। आज जनता प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाने के लिए उन वादों का जिकर करती है। विदेशों में भारत का पड़ा कालाधन स्वदेश लाकर देशवासियों के बैंक खातों में डालना, बेरोजगारी को जड़ से उखाड़ फेंकना। अब वर्तमान प्रधानमंत्री यह कह रहे हैं कि आम आदमी जो हवाई चप्पल पहनता, उनको मैं हवाई जहाज में सफर करता देखना चाहता हूं। पीएम आगे कह रहे हैं कि गरीबों को भी अमीरों जैसी सहूलियतें मिलें। ये शब्द जितने मधुर हैं, उन शब्दों की असलियत जमीन पर उतारना अति कठिन है। हमारे देश का यही दुर्भाग्य रहा कि जितना नेताओं ने कहा उसका दसवां हिस्सा भी लोगों तक नहीं पहुंचा। अब जनता नेताओं की वचनबद्धता पर प्रश्न खड़ा करने लग पड़ी है। भविष्य में लोग झूठ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App