विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी कल से किन्नौर प्रवास पर

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  विधानसभा उपाध्यक्ष एवं किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी 30 जून से 14 जुलाई तक किन्नौर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री नेगी कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन कर लोगों को समर्पित करेंगे, साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। 30 जून को श्री नेगी निचार खंड में उच्च मार्ग-पांच से काचरंग गांव के लिए रज्जू मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन आधुनिक स्लाटर हाउस का भी उद्घाटन करेंगे।  पहली जुलाई को श्री नेगी कल्पा के तितली खोना में बहु-उद्देश्यीय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन कल्पा से कंडा संपर्क सड़क का शिलान्यास व कल्पा में ही आइस स्केटिंग रिंक के बहु-उद्देश्यीय भवन का शिलान्यास करेंगे। तीन जुलाई को रारंग गुरु सांज्ञास की 50वीं वर्षगांठ सामारोह मेंबतौर मुख्यातिथि शरीक होंगे। चार जुलाई को रामलीला मैदान रिकांगपिओ में स्वीकृत नौतोड़ के पट्टे वितरित करेंगे। पांच जुलाई को रिकांगपिओ में सुबह कल्याण समिति की बैठक व शाम को राहत एवं पुनर्वास की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छह जुलाई को उरनी में आयोजित अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि होंगे। सात जुलाई को रिकांगपिओ में साडा की आंतरिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दस जुलाई को रिकांगपिओ में कड़छम-वागंतू, टिडोंग, शोरंग परियोजना के लाडा बैठक की अध्यक्षता करेंगे व पंचायतों में लाडा के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। 11 जुलाई को शौंगटौंग-कड़छम, काशगं परियोजनाओं की लाडा बैठक की अध्यक्षता करेंगे व कार्यों की समीक्षा करेंगे। वहीं 14 जुलाई को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App