विधानसभा चुनाव में राजपूत सभा उतारेगी अलग प्रत्याशी

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  राजपूत सभा की संगड़ाह इकाई की बैठक क्षेत्र के गांव  सताहन में संपन्न हुई, जिसमें रेणुकाजी विस क्षेत्र को अनारक्षित करने, आर्थिक आरक्षण, गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से राजपूत व ब्राह्मण समुदाय की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में उतरने पर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के प्रधान जगत सिंह ठाकुर ने की तथा इसमें सचिव रणजीत चौहान व मुख्य सलाहकार बीआर वर्मा ने पांच विषय पर चर्चा के लिए प्रस्ताव रखे। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने को प्रेस को जारी बयान में कहा कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को पिछले चार दशकों से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करना स्वर्ण समुदाय के साथ नाइंसाफी है, क्योंकि क्षेत्र में स्वर्ण जाति से संबंधित लोगों की आबादी 60 से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह में क्षेत्र के राजपूत व ब्राह्मण समुदाय अथवा स्वर्ण समाज के सभी वर्गों का एक सामूहिक अधिवेशन बुलाया जाएगा, जिसमें क्षेत्र को अनारक्षित करने पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्र को अनारक्षित करने, गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिए जाने, क्षेत्र की लंबित मांगों व मुद्दों पर चर्चा की गई। रविवार को हुई इस बैठक को लेकर क्षेत्र में सियासी माहौल गरमा गया है तथा कांग्रेस भाजपा दोनों दलों के नेता उक्त संगठन के निर्णय को लेकर स्तर्क हो गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App