विधायक ने नवाजीं कैडेट्स

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

ट्रैकिंग कैंप के पहले चरण के समापन पर किशोरी लाल ने बढ़ाया मान

धर्मशाला – भारत की युवा होनहार गर्ल्ज एनसीसी कैडेट्स ने पहले चरण के आल इंडिया गर्ल्ज हिम ट्रैकिंग एक्सपीडिशन कैंप में पहाड़ की बारीकियों को समझ लिया है। जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों की ट्रैकिंग कर देश के दो निदेशालय की कैडेट्स का पहले चरण के कैंप का सोमवार को समापन हो गया। इसमें बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल, जो स्वयं भी एनसीसी के कैडेट्स रहे चुके हैं, ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर गर्ल्ज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में असिस्टेंट ट्रैक एडज्यूजेंट लेफ्टिनेंट डा. मोनिका शर्मा ने कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें मोनिका शर्मा ने बताया कि पहले चरण के कैंप के तहत देश भर की कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैकिंग करवाई गई। कैंप में गर्ल्ज को विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिससे वे देश और समाज की बेहतरीन नागरिक बन सकें। इस दौरान हरियाणा, पंबाज, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की कैडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब समां बांधा। शिव नगरी बैजनाथ में देश भर के विभिन्न हिस्सों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। पहले भाग में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान निदेशालय की कैडेट्स में से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मोस्ट इंथुआजिस्टिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान कैंप कमांडेंड जेएस धालिवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान बैजनाथ कालेज के राजकुमार पठानिया, धर्मशाला एनसीसी के एएनओ रणजीत ठाकुर, लेफ्टिनेंट डा. मोनिका शर्मा, मंडी से लेफ्टिनेंट स्मृति ठाकुर सहित देश के दो डारेक्टरेट की 245 कैडेट्स मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App