वीकेंड पर हर शहर चौक-बाजार जाम

By: Jun 27th, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां  —  लगातार तीन छुट्टियों के साथ आए वीकेंड ने जहां कांगड़ा घाटी को सैलानियों से गुलजार रखा, वहीं मेहमानों के लिए प्रशासन की तैयारियां बौनी साबित हुईं । किसी भी पर्यटक स्थल पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होने से सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  हर शहर, हर चौक और हर बाजार में वाहनों की लंबी कतारों ने भी लोगों को खूब छकाया । चामुंडा सहित धार्मिक स्थल पर रैन बसेरों की वर्र्षों पुरानी संकुचित व्यवस्था ने जहां प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोली, वहीं बाहर से आए सैलानी बरामदों में बैठकर रात गुजारने पर मजबूर दिखे । हालांकि इस दौरान सुखद ये रहा कि सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उनकी मांग पर एचआरटीसी ने सहयोग के लिए अपने  हाथ बढ़ाए हैं । निगम ने दूसरे राज्यों से आए लोगों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ तथा दिल्ली के लिए अतिरिक्त बस सेवा चलाकर सार्थक प्रयास किया है, जो मददगार साबित हुआ । इस दौरान निगम ने धर्मशाला,  नगरोटा बगवां तथा पालमपुर से विशेष बसों की व्यवस्था की है । सोमवार को तीन बजे तक धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए चार विशेष बसें भेजी जा चुकी थीं जबकि देर सांय चलने वाली चार अतिरिक्त बसों की बुकिंग जारी थी, जो सवारियों को दिल्ली तक पहुंचाएंगी । निगम ने नगरोटा बगवां तथा पालमपुर से भी तीन-तीन अतरिक्त बसें चंडीगढ़ तथा  एक एक बस दिल्ली के लिए भेजने की व्यवस्था की ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App