वीरभद्र ने रोके मंडी के प्रोजेक्ट

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsमंडी – प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य कांग्रेस मुक्त होगा। प्रदेश में जो जमानत पर सरकार चल रही है, उसे हिमाचल के लोग सत्ता में नहीं देखना चाहते। मंडी में प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय के स्वागत समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जिला मंडी में विकास नहीं करवाना चाहते, जिसका जीता जागता उदाहरण कलस्टर यूनिवर्सिटी को लेकर विधानसभा में कानून न बनाना है। केंद्र ने मंडी को कलस्टर यूनिवर्सिटी स्वीकृत की है तथा 25 करोड़ रुपए प्रदेश को भेज दिए हैं, मगर उसके बावजूद मुख्यमंत्री विधानसभा में कलस्टर यूनिवर्सिटी को लेकर कानून बनाकर स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं। यही नहीं मंडी का कारगिल शहीद पार्क, जिसकी अभी तक डीपीआर नहीं बन पाई, मंडी संसदीय क्षेत्र के एनएच जिनकी भी डीपीआर नहीं बनी और अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। पठानकोट-मंडी फोरलेन और कीरतपुर-मनाली फोरलेन स्वीकृत करना हिमाचल के लिए बड़ी उपलब्धि है।

जयराम बोले, सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस

मंडी संसदीय क्षेत्र के पालक व विधायक जयराम ठाकुर ने कहा कि समय बता रहा है कि देश में परिवर्तन आया है और अब प्रदेश में भी बड़ा परिवर्तन आएगा और कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर होगी। हिमाचल में निश्चित तौर पर मतदाता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके हैं तथा भाजपा सरकार सत्ता में आए इसके लिए माहौल बना हुआ है। जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ने इससे पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडेय का स्वागत किया तथा कहा कि जिला भाजपा संगठनात्मक तौर पर सभी पांच सीटें भाजपा की झोली में डालेगी और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App