वेज-नॉनवेज कैप्सूल पर फैसला जल्द

By: Jun 28th, 2017 12:01 am

बीबीएन— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवाओं में जिलेटिन से बने कैप्सूल की जगह सैलुलोज से बने कैप्सूल के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है। समिति ने इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों से अपनी राय रखने को कहा है। बताते चलें कि यह समिति केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय को जिलेटिन कैप्सूल की जगह पौधों से बने कैप्सूल के इस्तेमाल के सुझाव के बाद गठित की गई है।  वर्तमान में करीब 98 प्रतिशत दवा कंपनियां पशुओं के उत्पादों से बनने वाले जिलेटिन कैप्सूल का इस्तेमाल कर रही हैं। पौधों से बनने वाले कैप्सूल प्रमुखतया केवल दो कंपनियां बनाती हैं। इनमें से एक भारत स्थित एसोसिएट कैप्सूल है और दूसरी अमरीकन कैप्सूल। काबिलेजिक्र है कि मेनका गांधी ने पिछले साल यह मसला उठाते हुए कहा था कि जिलेटिन के कैप्सूल के इस्तेमाल से देश के लाखों शाकाहारियों की भावनाएं आहत होती हैं और बहुत से लोग इसकी वजह से दवाएं नहीं खाते, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इसके अध्ययन व इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक समिति के गठन का फैसला लिया और मार्च माह में समिति को गठित किया गया। इस समिति ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर किसी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले संबंधित पक्षों से अपनी अपनी राय रखने को कहा है। समिति इस बात पर भी विचार करेगी कि सैलुलोज कैप्सूल कवर को इंडियन फार्माकोपिया कमीशन में शामिल किया जाए या नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति ने संबंधित पक्षों से मांगी राय

क्या होते हैं जिलेटिन-सैलुलोज कैप्सूल

उल्लेखनीय है कि बीमारियों से निजात पाने के लिए जो कैप्सूल मरीज इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके कवर दो तरह के होते हैं, वेज और नॉनवेज। कुछ कैप्सूल के कवर जिलेटिन से बने होते हैं तो कुछ सैलुलोज से। जो कवर जिलेटिन से बने होते हैं, उनको सामान्यता नॉनवेज कैप्सूल कहा जाता है, क्योंकि जिलेटिन से बने कवर को पशुओं की कोशिकाओं, त्वचा व हड्डियों से तैयार किया जाता है, जबकि सैलुलोज से बने कवर को पौधों आदि से बनाया जाता है। इसलिए सैलुलोज से बने कवर वाले कैप्सूल वेज कैप्सूल कहलाते हैं, लेकिन काफी सालों से देश में केवल जिलेटिन से बने कवर ही कैप्सूल में प्रयोग होते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App