वोट डालते ही निकल आएगी पर्ची

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली नई ईवीएम वोटर को वोट डाले जाने पर पूर्णतया संतुष्ट करेंगी। पंजाब और हरियाणा से नई ईवीएम मशीनों को लाया जा रहा है। बिलासपुर जिला में 950 नई ईवीएम लाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार निर्वाचन विभाग इस बार आयोजित किए जा रहे विधानसभा चुनाव में नई ईवीएम को उपयोग में लाएगा, जिसमें प्रिंटर लगा होगा।  जैसे ही वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा तो इस दौरान सात सेकंड के लिए ईवीएम विजी हो जाएगी और एक पर्ची निकलेगी, जिसमें कैंडीडेट और पार्टी चुनाव चिन्ह अंकित होगा। इससे वोटर संतुष्ट हो जाएगा उसने किसे वोट डाला है। अभी तक चुनाव में ऐसी व्यवस्था नहीं थी और कई बार वोटरों के मन में जानकारी के अभाव में संशय बना रहता था कि उनके द्वारा डाले गए वोट का सही प्रयोग हुआ भी है या फिर नहीं? क्योंकि चुनाव में कई वोट रिजेक्ट पाए जाते रहे हैं। ऐसे में वोटरों को संतुष्ट करने के लिए इस बार नई ईवीएम का सहारा लिया जा रहा है। नई ईवीएम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। वोटर द्वारा वोट डालने के बाद इस मशीन के साथ लगे प्रिंटर से निकलने वाला प्रिंट पूर्ण विश्वास दिला देगा कि वोटर द्वारा वोट सही डाला गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक हुए चुनावों में इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल नहीं हुआ है। हालांकि पूर्व में हुए चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया गया है, लेकिन इस तरह की सुविधा नहीं थी कि वोटर वोट डालने के बाद जानकारी प्राप्त कर पाता, लेकिन अब ऐसा संभव होगा कि वोट डालते ही वोटर यह ज्ञात हो जाएगा कि उसने जिस पार्टी कैंडीडेट को वोट डाला है वह सही है। उधर, इस संदर्भ में पूछे जाने पर तहसीलदार (निर्वाचन) बिलासपुर वीना कुमारी ने बताया कि बिलासपुर जिला में चुनाव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App