शमौण को नहीं देंगे योजना का पानी

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

नाहन – जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत छछेती के ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया को पंचायत में उठाऊ पेयजल योजना गातू नावी ग्राम पंचायत छछेती से ग्राम शमौण पंचायत भवन बनेड़ी को पानी न दिए जाने बारे एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा है कि गातू नावी, कांडो मेशनल, आली अच्छौण पंचायत, ग्राम शमौण को पानी देने पर सख्त ऐतराज करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना गातू नावी 1984 में बनी है तथा इसी गांव को पानी उपलब्ध करवाती है। कुछ समय बाद इस योजना से गांव कांडो मेशनल को भी जोड़ा गया, जिससे इस योजना पर काफी भार पड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने पंचायत व ग्रामवासियों की अनुमति के बिना इस योजना से शमौण गांव को जबरन पानी दिया है, जबकि इस मामले पर पहले भी ग्रामसभा ने ऐतराज जताया था। ग्रामीणों ने इस बात पर ऐतराज जताया तथा कहा कि विभाग द्वारा उठाऊ पेयजल योजना मालगी छछेती को ग्राम शमौण से जोड़ा है तथा वहां के लिए पहले ही तीन करोड़ रुपए की योजना तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम शमौण के लोग विभाग को गुमराह कर दोनों योजनाओं से पानी लेना चाहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम शमौण को उठाऊ पेयजल योजना छछेती मालगी कुंबीगढ़ से पानी दिया जाए तथा गातू नावी योजना से किसी भी प्रकार की छेड़खानी न की जाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सतपाल ठाकुर, धनवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र सिंह, नागेंद्र, जोगेंद्र, शशीपाल, देवीदत्त, अरुण पाल, रमेश चंद, जगदीश व प्रेमपाल आदि भी उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App