शातिरों के फेर में फंसे भोले-भाले हिमाचली

By: Jun 30th, 2017 12:15 am

नगरोटा बगवां में 40 लाख के चक्कर में गंवाए 17 लाख

newsनगरोटा बगवां – बीमा करके प्रीमियम का दस गुना बिना ब्याज का ऋण देने का झांसा देकर एक कंपनी पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगा है । इस बाबत नगरोटा बगवां थाना में पीडि़त की शिकायत पर 420 का मामला दर्ज हुआ है। इस गोरखधंधे का शिकार नगरोटा बगवां  क्षेत्र का व्यक्ति हुआ है, जो  17 लाख रुपए लुटाने के बाद होश में आया । पैसे   वापस आने  की सभी उम्मीदें धूमिल हो गई तो उक्त व्यक्ति ने सीधे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऐसी कंपनियों के शिकार हो रहे उन जैसे लोगों को आत्महत्या से बचाने हेतु कारगर कदम उठाए जाने की गुहार लगाई है । उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस प्रमुख को मामले की जांच के आदेश दिए हैं । इन्हीं आदेशों की अनुपालना करते हुए नगरोटा बगवां थाने में निर्दिष्ट कंपनी तथा टेलीफोन नंबरों के आधार पर फ्रॉड करने का मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त व्यक्ति के मुताबिक आज से करीब दो साल पहले उसे बीमे के नाम पर चार लाख जमा करवा कर बिना ब्याज 40 लाख का ऋण देने की सूचना फोन पर मिली । तथाकथित कंपनी का नाम बताकर शातिर कई तरह के हसीन सपने दिखा कर इस व्यक्ति को प्रभावित करने में इस कद्र कामयाब हो गए कि उसने धर्मशाला स्थित बैंक में  चार लाख   बताए गए अकाउंट नंबर में जमा करवा दिए । दिन बीतते गए और जहां शातिर एक और अपने वादे के मुताबिक 40 लाख देने का लगातार झांसा देकर हजारों की छिट-पुट मांग करते रहे, वहीं हर किस्त को आखिरी मान कर पीडि़त भी खाते में पैसे डालता रहा । उक्त व्यक्ति ने पैसा भेजना तब बंद किया, जब दिए गए पैसे का आंकड़ा 17 लाख तक पहुंच गया  और उधर और पैसे खाते में डालने के बाद डील फाइनल करने का आश्वासन भी लगातार दिया जाता रहा । हालांकि इसी बीच शातिर लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं तथा अंतिम बार  गुरुवार को भी उन्ही नंबरों से फोन कॉल आई, जिसमें 50 हजार जमा करने के बदले 40 लाख देने की बात कही गई ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App