शादी करनी है तो छोड़ दो अभिनय

By: Jun 11th, 2017 12:01 am

कुल्लू — स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश तथा जिला सांस्कृतिक परिषद कुल्लू के संयुक्त तत्त्वावधान में समर नेशनल थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। समर नेशनल थियेटर फेस्टिवल कुल्लू की चौथी संध्या भारत के रंगमंच में जाने-माने अभिनेता सुकुमार टुडू ने अपनी एकल प्रस्तुति ‘विदूषक 2.0’ प्रस्तुत करके दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर दिया। विदूषक 2.0 एंतोन चेखव की प्रसिद्ध एकांकी का हिंदी रूपांतरण है। यह एक ऐसे रंगमंच के कलाकार की जिंदगी की कहानी है, जिसने अपने अभिनय के 45 सालों के लंबे सफर में अनगिनत ऊंचाइयों को छुआ, परंतु उसकी वर्तमान स्थिति बहुत ही दयनीय है। अभिनय के सफर में जब वह ऊंचाई पर था तो एक लड़की जो उसके अभिनय से प्यार करती थी, वह उसको चाहने लग जाता है और उससे शादी करके अपनी जिंदगी आराम से जीना चाहता है। वह लड़की उससे शादी करने से मना कर देती है, क्योंकि आज भी हमारे समाज में एक अभिनेता को सिर्फ मनोरंजन का साधन माना जाता है। वह लड़की शर्त रखती है कि अगर शादी करनी है तो तुमको अपना अभिनय छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि अभिनय को समाज की नजरों में अच्छा नहीं समझा जाता। इन्हीं सब उतार-चढ़ाव को दर्शाता है यह नाटक। नाटक में बतौर मुख्यातिथि क्लासिक ‘मिसेज इंडिया हिमाचल-2017’ का खिताब जीतने वाली कल्पना ठाकुर उपस्थित रहीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App