शिमला बनेगा स्मार्ट

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

केंद्र ने स्मार्ट सिटी मिशन में 29 शहरों संग किया शामिल

NEWSशिमला— भारत सरकार के केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को देश के 29 अन्य शहरों के साथ शिमला को ‘स्मार्ट सिटी’ की सूची में शामिल किया है। इसकी घोषणा नई दिल्ली में शहरी परिवर्तन पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ की तीसरी व अंतिम सूची में की गई। धर्मशाला के बाद शिमला स्मार्ट सिटी बनने वाला प्रदेश को दूसरा शहर होगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला के नागरिकों को राजधानी के स्मार्ट सिटी में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खुशी का क्षण है और स्मार्ट सिटी का टैग शिमला के लोगों के बेहतर मानकीकरण और विकास में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बारे 31 मार्च, 2017 को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। स्मार्ट सिटी परियोजना से शहर में जलापूर्ति, मल निकासी, जल निकासी व्यवस्था, शहरी परिवहन, ई-गवर्नेंस, निर्माण क्षमता तथा संस्थागत सुदृढ़ीकरण जैसी बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने में मदद मिलेगी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन व पार्किंग प्रावधानों के अलावा पैदल यात्रियों के लिए सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी वर्तमान में झुग्गियों में रहने वाले लगभग 800 परिवारों को कानूनी पुनर्वास उपलब्ध करवाएगी। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि शिमला के लिए 2906 करोड़ रुपए का स्मार्ट सिटी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। इस राशि में लोअर बाजार, सब्जी मंडी, गंज और कृष्णानगर के पुनः विकास के लिए 1252 करोड़, सर्कुलर रोड की रेट्रो फिटिंग व शहर के तीन ट्रांजिट कॉरीडोर के लिए 1280 करोड़, शहर में यातायात प्रबंधन तथा नागरिक सुरक्षा योजना के लिए 197 करोड़ रुपए के प्रस्ताव शामिल हैं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वह शिमला को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से अनेक बार मिल चुके हैं। उन्होंने शिमला को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

शिमला के साथ इन 29 शहरों का चयन

स्मार्ट सिटी मिशन के लिए शुक्रवार को चुने गए 30 शहरों में शिमला के अलावा त्रिवेंद्रम, रायपुर, राजकोट, अमरावती, पटना, करीमनगर, मुजफ्फरपुर, पुड्डुचेरी, गांधीनगर , श्रीनगर, सागर, करनाल, सतना, बंगलूर,  देहरादून, तिरुपुर, पिंपरी छिनवाड, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोड़, तिरुनेलवेली, थोटूकुकडी, झांसी, आईजोल, इलाहाबाद, अलीगढ़, और गंगटोक शामिल हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App