शिमला से कांग्रेस के पतन का रास्ता साफ

By: Jun 19th, 2017 12:03 am

नड्डा बोले, मां श्रीनयनादेवी की कृपा से चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी भाजपा

newsश्रीनयनादेवी —  बिलासपुर में भाजपा की रथयात्रा सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी से शुरू हुई। माता रानी की कृपा से भाजपा विधानसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से एक बड़ी जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा। नगर निगम शिमला के चुनाव में भाजपा की जीत से प्रदेश में कांग्रेस के पतन का रास्ता साफ हो गया है। यह बात  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने परिवार सहित मां श्रीनयनादेवी के दरबार में शीश नवाने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडीडेट के सवाल पर नड्डा ने कहा कि वह हमेशा से ही हिमाचल की राजनीति में एक्टिव रहे हैं और वर्तमान समय में वह जिस पद पर कार्य कर रहे हैं, वहां पर पूरी तरह से संतुष्ट एवं खुश हैं। पार्टी की रथयात्रा की हरी झंडी देने के बाद श्री नड्डा ने कहा कि हम विकास चाहते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास में रोड़े अटकाकर राजनीति करना चाहती है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा, जिला सचिव स्वदेश ठाकुर, पुजारी नीलम कुमार, डीएसपी बलदेव दत्त, तहसीलदार जसपाल तथा मंदिर अधिकारी मदन लाल चंदेल भी मौजूद रहे। एम्स के शिलान्यास में हो रहे विलंब पर श्री नड्डा ने कहा कि जिस दिन उपयुक्त जगह उपलब्ध हो जाएगी, उस दिन इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपए शिमला में पीलिया से निपटने के लिए दिया, लेकिन हिमाचल की सरकार ने अभी तक पैसा खर्च नहीं किया।

ब्रिटेन भी सोचने को मजबूर

पहले अमरीका भारत की सरकार बनाता था, लेकिन अब अमरीका में भारत की जनता राष्ट्रपति तय करती है तथा यही परिवर्तन है। भारत की राजनीति ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भी सोचने में मजबूर कर दिया कि आने वाले दिनों में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भी भारतीय मूल का होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App