सड़क की खातिर घेरा पीडब्ल्यूडी आफिस

By: Jun 20th, 2017 12:10 am

newsभरमौर —  उपमंडल की ग्राम पंचायत बजोल में सड़क समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को उपतहसील मुख्यालय होली में जोरदार हल्ला बोला। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों की अगवाई में ग्रामीणों ने कस्बे में रैली निकालकर स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के होली स्थित उपमंडल कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया। तदोपंरात नायब तहसीलदार कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना देने के साथ डीसी चंबा को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पंचायत ने दो टूक कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क व पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जाता है, तो खड़ामुख में चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार मांग उठाने के बाद भी पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने में देरी की जा रही है और सरकार की ओर से ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता के साथ नहीं लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत बजोल की प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान राजीव कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से बजोल पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद चली हुई है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य ही शुरू नहीं हो पाया है, जबकि बजट समेत निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है, वहीं रावी पर प्रस्तावित पुल का कार्य अवार्ड हुए एक माह के करीब समय हो चुका है, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App