सड़क पर गिरी चट्टान, संपर्क टूटा

By: Jun 28th, 2017 12:07 am

newsनूरपुर – नूरपुर शहर में  कोर्ट और मिनी सचिवालय की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद अचानक एक चट्टान व मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इससे इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाला यातायात भी प्रभावित हुआ। बचत भवन से थोड़ा आगे तीखे मोड़ के पास जब सड़क पर चट्टान गिरी, तो वहां से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था। गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग से लोग पुलिस थाना, कोट, मिनी सचिवालय, विकास खंड, नगर परिषद कार्यालय, नूरपुर के किला व श्री वृजराज स्वामी मंदिर आदि जाते हैं।  इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने बताया कि इस सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। अभी भी इस सड़क पर मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। अगर लोग इस सड़क मार्ग की बजाय वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें, तो बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार तक इस सड़क मार्ग से चट्टान व मलबा आदि साफ करके इसे सुचारू रूप से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App