समानता पर भारी सोना

By: Jun 11th, 2017 12:08 am

पार्टी कार्यकर्ता अब गोपी को घेर रहे हैं और इस शादी से पार्टी की छवि खराब होने की बात कह रहे हैं, लेकिन गोपी का कहना है कि यह एक साधारण शादी थी और उन्होंने जो किया वो तो हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं…

UtsavUtsavकेरल की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता गीता गोपी की बेटी की शादी तब चर्चा का विषय बन गई, जब सोने के गहनों से लदी उनकी बेटी की तस्वीर सामने आई। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। यह शादी रविवार को त्रिशुर में हुई थी। इस तस्वीर के सामने आते ही पार्टी के भीतर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।  गोपी त्रिशुर जिले के नतिका से दो बार से सीपीआई की विधायक हैं। खास बात यह है कि एमएस गीता गोपी की ही पार्टी के नेता और केरल के कृषि मंत्री मुल्लाकर रत्नाकरण ने अप्रैल में राज्य विधानसभा में दिखावटी शादियों का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब खुद गोपी की बेटी की शादी की यह फोटो सामने आने के बाद पार्टी पर सफाई देते नहीं बन रहा। रत्नाकरण ने इस मुद्दे को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया था, जिसमें मांग की गई थी कि पिनराई विजयन सरकार दिखावटी शादियों को रोकने के लिए एक नया कानून लाए। पार्टी कार्यकर्ता अब गोपी को घेर रहे हैं और इस शादी से पार्टी की छवि खराब होने की बात कह रहे हैं, लेकिन गोपी का कहना है कि यह एक साधारण शादी थी और उन्होंने जो किया वह तो हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है कि जब दक्षिण भारत के किसी नेता के परिवार में हुई शाही शादी पर विवाद न हुआ हो। माइनिंग किंग और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी भी विवादों में आई थी क्योंकि उस विवाह पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस पर लगाम लगाने के लिए नया कानून लाने तक की मांग की थी। तस्वीर में गोपी की बेटी सोने के आभूषणों से लदी नजर आ रही हैं। मामले के बारे में  जानकारी रखने वाले कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह मसला उठाया। उनका मानना है कि पार्टी की छवि पर इससे प्रभाव पड़ा है। पार्टी नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ। गोपी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बाबत बताया कि शादी समारोह चर्चा का विषय नहीं बनने चाहिए। उन्होंने वही किया, जैसा कोई भी अभिभावक अपने बच्चे के लिए करता।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App