सरकाघाट में फ्री मिलेगा खाना

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

सरकाघाट —  सेवा संकल्प समिति सरकाघाट के समारोह में जिलाधीश मंडी संदीप कदम ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक एनआर पाठक और सचिव सीएम वर्मा ने मुख्यातिथि को शाल और टोपी भेंट कर स्वागत किया। जिलाधीश ने समिति द्वारा नागरिक अस्पताल सरकाघाट में रोगियों के तीमारदारों के लिए 24 घंटे निःशुल्क भोजन व्यवस्था का शुभारंभ किया और समिति के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं। समिति अध्यक्ष ने जिलाधीश को समिति द्वारा समाज के निर्धन वर्ग और नागरिक अस्पताल सरकाघाट में रोगियों के तीमारदारों को रात्रि के किए कंबल, रजाइयां उपलब्ध करवाने, निर्धन रोगियों को मुफ्त दवाएं खरीद कर देने, गंभीर रूप से बीमार रोगियों को अगले अस्पताल में भेजने पर उनको परिवहन की सुविधा के साथ नकदी देकर सहायता करने सहित अन्य मानवीय सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।  इस अवसर पर जिलाधीश ने समिति के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ चेक भेंट किए। इस अवसर पर एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीआर चंदेल, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी आरएल राणा, समिति के कोषाध्यक्ष ब्रिज लाल, हुक्म चंद गुप्ता, जीवन लाल शर्मा, एडीएसपी मदन धीमान, रमेश ठाकुर राजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गारला नेकराम शास्त्री, सरकाघाट अस्पताल के प्रभारी डा. पीएल वर्मा प्रधानाचार्य जेसी आजाद, जगदीश ठाकुर, एनएसएस के छात्र मेहर चंद गारला, रणजीत सिंह गुलेरिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App