सरकार चाहे ,तो औषधीय पौधों से महक उठे शहर

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

शिमला – करसोग क्षेत्र में चंदन व औषधीय पौधों की बड़ी नर्सरी तैयार करने में सफल रही चंदन क्रांति समिति ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह औषधीय पौधों की खेती के लिए पूरी तरह से गंभीर नहीं है। समिति के संयोजक भूप राम शर्मा ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती कर नर्सरियां तैयार करने के लिए जिस तरह से लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए वैसा नहीं हो रहा है। इस काम में वे सहयोग करना चाहते हैं, तो उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं वे सही नहीं हैं और अधिकारी सिर्फ बैठकों व कार्यक्रमों में ही व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि उनकी समिति ने निजी स्तर पर तीन जगह नर्सरी उत्पादन की यूनिटें स्थापित की हैं, लेकिन यह सरकार की बेरूखी का शिकार बन रही हैं। उन्होंने बताया कि लाखों लोगों के फार्म उनके पास पौधारोपण के लिए आए हैं, परंतु इस मामले में अधिकारी किसी भी तरह की मदद नहीं कर रहे हैं । उन्होंने सरकार से उनके इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए समिति की मदद के लिए गुहार लगाई है, ताकि पूरा प्रदेश औषधीय पौधों से महक उठे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App