सर्वेक्षण से पहले अफसरों को प्रशिक्षण

By: Jun 28th, 2017 12:01 am

शिमला— अखिल भारतीय सर्वेक्षण के लिए अधिकारियों को तैयार करने के लिए नेशनल सैंपल सर्वे आफिस (एनएसएसओ) शिमला ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्षेत्रीय कार्यालय बोसवेल विला में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता निदेशक धृजेश कुमार ने की। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत कुल 54 वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों तथा हिमाचल के संख्यिकी एवं आर्थिक निदेशालय के अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर मंगलवार से प्रांरभ होकर 30 जून तक चलेगा। गौर हो कि एनएसएसओ सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार की सैंपल सर्वेक्षण करने वाली एक एजेंसी है। यह कार्य नेशनल सैंपल सर्वे आफिस अपने छह कार्यालयों, 49 क्षेत्रीय कार्यालयों, एवं 167 क्षेत्रीय उपकार्यालयों, जो पूरे देश में फैले हुए हैं, की सहायता से संपन्न करता है। एनएसएसओ के 75वें दौर का कार्य पहली जुलाई से शुरू होगा, जो 30 जून, 2018 तक चलेगा। इस दौर में परिवारिक उपभोक्ता व्यय एवं पारिवारिक सामाजिक उपभोग- शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण को सम्मिलित किया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App