सलोल में कर्नल कुलदीप को चंगरवासियों ने सुनाया दुखड़ा

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

मटौर – लोक गठबंधन पार्टी के प्रदेश संयोजक रि. कर्नल कुलदीप ने सलोल में आम सभा की। इस मौके पर आसपास के कई गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों ने बताया कि सलोल और तरखानगढ़ में पानी और बिजली की भारी किल्लत चली हुई है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है बिजली यहां पांच दिनों बाद ठीक हो पाई है। शाम को पांच बजे के बाद यहां कोई लाइनमैन नहीं होता। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़कों की हालत बहुत खराब है विशेषकर झीरबल्ला वाली सड़क। उस पर हर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। लोगों ने बताया कि धर्मशाला से हारचक्कियां चलने वाली बस बंद होने से सुबह और शाम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। विशेषकर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को। लोगों ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते चंगर क्षेत्र का उत्थान नहीं हो पाया है। यहां प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक नहीं है, जबकि सलोल, तरखानगढ़, नंदरूल, बाड़ुतकाबलू और पतेरा आदि जनसंख्या हजारों में है। उन्होंने बताया कि डिपुओं में चीनी नहीं मिल रही। आम आदमी का जीना तो वैसे ही खराब हो गया है। इसपर कर्नल सिंह ने कहा कि लोक गठबंधन पार्टी का गठन आमजनता की समस्याओं को करीब से जानने और उन्हें दूर करने के लिए किया गया है। हमारी कोशिश होगी कि चंगर क्षेत्र के लोगों को हर वह सुविधा मिले जिसकी उन्हें जरूरत है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App