सस्ते कम्प्यूटर का झांसा देकर ठगे

By: Jun 7th, 2017 12:01 am

पद्धर के उपभोक्ताओं का आरोप, बीएसएनएल से कंपनी ने किया था करार

पद्धर – जिला मंडी में ग्रामीण क्षेत्र के बीएसएनएल उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर ब्रांडबैंड सहित कम्प्यूटर सात साल बाद भी नहीं मिल पाए हैं।  लाखों रुपए अग्रिम राशि ले चुकी नोवेटियम (एनओवीएटीआईयूएम) कंपनी  उपभोक्ताओं को कम्प्यूटर अभी तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है। इस कारण उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने इसके लिए बीएसएनएल को भी जिम्मेदार ठहराया है। इसके लिए उपभोक्ताओं ने शीघ्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। उपभोक्ताओं के अनुसार नोवेटियम कंपनी ने बीएसएनएल के साथ टाईअप कर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को तीन हजार रुपए की अग्रिम राशि लेकर तीन माह के भीतर कम्प्यूटर  सहित ब्रांडबैेंड कनेक्शन देने का आश्वासन दिया था। यह बुकिंग बीएसएनएल द्वारा उपभोक्ताओं को दूरभाष केंद्रों में बुला कर करवाई गई थी, लेकिन सात साल से भी ज्यादा समय बीत जाने उपरांत उपभोक्ताओं को कम्प्यूटर नहीं मिल पाए हैं। इससे उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के प्रति भी गहरा आक्रोश है। क्षेत्र के श्याम लाल वर्मा, एमएस चंदेल, एलएस कल्याण, देश राज शर्मा, चेत राम धरवाल, राजू राम, चिंता देवी,रोशन लाल, विजय कुमार, लाल सिंह सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी ने मॉनीटर सहित सीपीयू के लिए तीन हजार तथा टीएफटी सहित सीपीयू के लिए छह हजार रुपए की अग्रिम राशि लेकर बुकिंग की थी तथा शेष राशि मासिक बिलों के साथ अदा करने की बात की गई थी, लेकिन कंपनी जिला भर से लाखों के हिसाब से राशि एकत्रित कर चलती बनी है। कंपनी द्वारा दी गई रसीद पर दर्शाए गए फोन नंबरों से भी संपर्क नहीं होता है। उधर बीएसएनएल के डीजीएम राजेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने माना कि निगम का उक्त कंपनी से करार हुआ है, जिसमें कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने में देरी हुई है और कंपनी पर केस भी कर दिया है । उन्होंने कहा कि सुंदरनगर, पंडोह, करसोग व सरकाघाट में यह वितरण हो चुका है और उन्होंने कहा कि पद्धर व जोगिंद्रनगर में भी शीघ्र ही वितरण किए जाने का आश्वासन दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App