सांगला क्लब ने जीता फाइनल मैच

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ— स्पीलो में आयोजित  सात दिवसीय निहाल चंद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक एंव जिला किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजवंत सिंह नेगी ने किया। प्रतियोगिता में जिला भर से आए खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए श्री नेगी ने कहा कि जिला के  ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेटरों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जिसे आगे लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खिलाडि़यो को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं मिल रहा है। राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के चलते पहले धर्मशाला कि ्रकेट स्टेडियम को युवाआें को वंचित किया गया था। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता आयोजक क्लब को अपनी ओर से 81 हजार रुपए व क्रिकेट किट दी। इस अवसर पर जिला भाजपा कोषाध्यक्ष करतार नेगी, लीगल सेल कोर्डिनेटर सतपाल नेगी, कल्पा मंडल भाजपा अध्यक्ष कुंदन ज्ञाछो, जिला परिषद सदस्य श्याम लाल नेगी,मंगल नेगी, दिनेश नेगी, उपप्रधान स्पीलो देव नेगी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अमीर लामा, उपप्रधान मूरंग अनुप नेगी, मंहिला मंडल स्पीलो अध्यक्ष मीना नेगी, महिला मंडल कारला अध्यक्ष कुनजम लामो, निहालचंद मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब प्रधान राजीव मेहता भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का अंतिम मैच देवी स्पोर्ट्स क्लब सांगला व शिलापुर रारंग क्लब के बीच हुआ। इसमें सांगला क्लब विजयी रहा। मुख्यातिथि ने विजेता टीम देवी क्लब सांगला को 50 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में उपेंद्र नेगी को मैन ऑफ दि मैच व दीपक नेगी को मैन ऑफ दि सीरीज चुना गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App