सांप ने डसा छात्र, मौत

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

बरठीं —  छत ग्राम पंचायत के तहत बेहड़ाघाट निवासी 16 वर्षीय छात्र को सांप ने डस लिया। हालांकि युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बेहड़ाघाट निवासी युवक शैंकी महाजन पुत्र देशराज का बुधवार सुबह देहांत हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजे शैंकी महाजन ने अपने पिता देशराज को किसी चीज के काटने के बारे में सूचित किया। परिजनों ने उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बरठीं सीएचसी पहुंचाया। हालांकि वहां भी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उसे घुमारवीं सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही शैंकी की मौत हो गई। शैंकी की उम्र करीब 16 वर्ष थी और वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत में जमा एक कक्षा का छात्र था। उधर, छत पंचायत प्रधान उषा ठाकुर, उपप्रधान बिसन सिंह, हरिंद्र सिंह, सुरेश, राजीव, राजेंद्र चड्ढा, राकेश पटयाल, उपासना, रिमी, रेणुका सहित सभी सदस्यों व स्कूल स्टाफ ने शैंकी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

संयुक्त निदेशक ने जांचा एनएसएस शिविर

बरमाणा — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाईं में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शिक्षा विभाग के संयुक्त  निदेशक सुशील पंडीर ने औचक निरीक्षण। इस दौरान सुशील पंडीर ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी। चौथे दिन आरडी गौतम ने स्वयंसेवियों को कानून के बारे में जानकारी दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App