साढ़े पांच लाख बच्चों का टीकाकरण

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – जिला कांगड़ा में खसरा-रुबेला की बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। स्वास्थ्य विभाग 15 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य विशेष अभियान को चलाएगा। इस अभियान के अंतर्गत लगभग साढ़े पांच लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्तराम भारद्वाज ने की। एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण करवाने की अहमियत बारे शिक्षित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के दौरान नौ माह से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों में मुफ्त टीकाकरण की सुविधा रहेगी। बैठक में डा. गुरमीत कटोच ने बताया कि जिन बच्चों को खसरे का टीका पहले लग चुका है उन्हें भी यह टीका लगाना आवश्यक है। कांगड़ा जिला में दो जुलाई से चार जुलाई के मध्य उपराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 0-5 वर्ष की आयु वर्ग के प्रवासी एवं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 2462 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।एडीएम कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज ने उपराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के संदर्भ में बुलाई गई जिला टॉस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों तथा प्रवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने 0-5 साल तक के बच्चों को निर्धारित तिथि पर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा अन्य सभी विभागों से मिल कर काम करने का आग्रह किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App