साल बचाएगा ऑन डिमांड एग्जाम

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला; केंद्रीय विद्यालय योल कैंट, हमीरपुर में देगा सुविधा

धर्मशाला —  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की ऑन डिमांड परीक्षा से अब एक साल बर्बाद होने से बच पाएगा। इससे प्रदेश के सैकड़ों उम्मीदवारों का भविष्य अधर में नहीं लटक पाएगा। प्रदेश में एनआईओएस द्वारा ऑन डिमांड एग्जाम की सुविधा क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला, केंद्रीय विद्यालय योल कैंट एवं केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में उपलब्ध करवाई जा रही है। एनआईओएस की मान्यता अन्य बोर्ड की तर्ज पर ही उपलब्ध है। दसवीं फेल विद्यार्थी स्ट्रीम-तीन और जमा दो में फेल विद्यार्थी स्ट्रीम-चार की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को एनआईओएस केंद्र धर्मशाला में होगी। केंद्रीय विद्यालय योल कैंट एवं केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में प्रत्येक गुरुवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी। पै्रक्टिकल परीक्षा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा एनआईओएस की वेबसाइट को देख सकते हैं। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर दूरभाष नंबर 01892-222251 पर संपर्क कर सकते हैं।

एनआईओएस के छात्र जमा करवाएं फीस

धर्मशाला — राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के दसवीं और जमा दो के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा अक्तूबर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 250 रुपए और प्रायोगिक विषयों के लिए अतिरिक्त 120 रुपए प्रदान किए जाएंगे। पूर्व परीक्षा में फेल हुए छात्रों को बिना विलंब शुल्क 21 मई से 20 जून तक आवेदन करने का मौका होगा। अप्रैल की परीक्षा में फेल होने वाले किसी भी बोर्ड के छात्र को बिना विलंब शुल्क पहली से 20 जून तक रहेगा। 21 से 30 जून तक एक सौ रुपए विलंब शुल्क देकर फीस भरी जा सकेगी। पहली से 10 जुलाई तक विलंब शुल्क 1500 रुपए के साथ आवेदन करना होगा। फीस डेबिट, क्रेडिट और नेट बैंकिंग के माध्यम से अदा करनी होगी। राष्ट्रीय बैंक के डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने के लिए डिमांड ड्राफ्ट सचिव राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के नाम व धर्मशाला के पक्ष में देय होना चाहिए। छात्र एनआईओएस की वेबसाइट में व क्षेत्रीय निदेशक धर्मशाला के फोन नंबर 01892-222251 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App