साहब, चाबियां ही रख लो

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

नेरचौक – ट्रक यूनियन नेरचौक व लोअर बल्ह के सब्जी उत्पादकों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को सैकड़ों ट्रक आपरेटरों ने प्रधान अजय ठाकुर की अगवाई में उपायुक्त मंडी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने उपायुक्त संदीप कदम से शिकायत की कि टमाटर व्यापारी समझौते को न मानकर बाहरी राज्यों की गाडि़यों से ढुलवाई करवा रहे हैं। इसके चलते 350 ट्रक आपरेटर, जिन्होंने बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन ले रखा है, गाडि़यों की किस्त देने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त संदीप कदम से अनुरोध किया कि जब तक गाडि़यों को ढुलवाई का कार्य नहीं मिलता है, तब तक गाडि़यों की चाबियां प्रशासन को सौंप रहे हैं। साथ ही चेतावनी भी दे डाली है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ट्रक आपरेटर सड़क पर उतर संघर्ष करने को मजबूर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App