सिध्याणी स्कूल को साइंस लैब

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

रिवालसर —  बल्ह खंड की अंडर-14 छात्रों की 11वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्याणी में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रकाश चौधरी ने स्थानीय पंचायत प्रधान इंद्र वीर की मांग पर सिध्याणी स्कूल में साइंस लैब देने व स्कूल में चार कमरों के निर्माण कोे लोक निर्माण विभाग को आदेश देने व स्कूल में पानी की कमी को शीघ्र दूर करने के आदेश विभाग को दिए। उन्होंने स्कूल में पीपल के टयाले की 20 हजार रुपए व बच्चों के लिए ऐच्छिक निधि की 10 हजार रुपए की राशि शीघ्र जारी करने की बात कही । उन्होंने मार्चपास्ट में सिद्धयाणी स्कूल की विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य रुद्रमणि  ठाकुर, स्थानीय प्रधान इंद्र वीर ने भी अपनी मांगे रखीं। इस मौके पर बल्ह मंडल के महामंत्री महेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान डोडा राम, तीर्थ रामए,चमन लाल, गिरधारी, रोशन लाल सिंह, एसएमसी प्रधान जितेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। खेलकूद प्रतियोगिता में 33 स्कूलों के 550 बच्चे भाग ले रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App