सिरमौर में बरसी आग

By: Jun 5th, 2017 12:05 am

श्रीरेणुकाजी —  सिरमौर में भीषण गर्मी ने इस वर्ष गत करीब एक दशक का रिकार्ड तोड़ दिया है। हालत यह है कि दो दिनों में सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब को भी तापमान में पीछे छोड़ दिया है। पर्यटन नगरी श्रीरेणुकाजी का रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। वर्ष का यह सबसे अधिक तापमान रहा। गिरि और जलाल नदी तट पर बसे कस्बा ददाहू में जिला के कालाअंब और पांवटा साहिब के समकक्ष गर्मी रहती है, जबकि रविवार को ददाहू का रिकार्ड 43 डिग्री तापमान जिला में सर्वाधिक माना जा सकता है। गर्मी से बचाव के लिए पर्यटक तथा स्थानीय लोग जहां रेणुकाजी झील, गिरि नदी में स्थान करने भारी संख्या में उमड़े, वहीं नालों ओर खड्डों के पानी में भी लोगों ने अपनी गर्मी से तपस दूर की। रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग पर धनोई जल प्रपात पर टूरिस्ट नहाते नजर आए, वहीं मार्ग के अन्य जलीय स्थान पर्यटकों की पहली पसंद रहे। तंदूर की तरह दहकते कस्बा ददाहू में बाजार दिन के समय कर्फ्यू की तरह हो गए हैं। अधिकतर लोग दिन के समय बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। पंखे, कूलर भी 43 डिग्री तापमान में फीके साबित हो रहे हैं, जबकि पेय पदार्थों की बिक्री चरम पर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App