सीएम रावत बोले, विकास के को बढ़ाएंगे वित्तीय बजट

By: Jun 9th, 2017 12:01 am

देहरादून  —  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्तमंत्री प्रकाश पंत को गुरुवार को विधानसभा में वर्ष 2017-18 हेतु प्रस्तुत बजट के लिए बधाई देते हुए इसे एक नए उत्तराखंड के उदय का ध्वज वाहक बताया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस बजट के माध्यम से सरकार ने टास्क उत्तराखंड यानि एग्रीकल्चर एवं एलाइड सेक्टर डिवेलपमेंट की स्थापना का जिम्मा अपने हाथ लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इस बजट में किसी भी प्रकार के नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है। इसमें गरीबों का ध्यान रखा गया है, किसानों का ख्याल रखा गया है, युवाओं और महिलाओं का ख्याल रखा गया है, पूर्व सैनिकों को ध्यान में रखा गया है, इस तरह के संतुलित बजट से एक नए उत्तराखंड का उदय होगा। विधानसभा में प्रस्तुत बजट को संतुलित बजट बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सबका साथ-सबका विकास के भाव को ताकत प्रदान करने वाला बजट है। यह बजट सरकार के दृष्टि पत्र के संकल्प को पूरा करने का एक महत्त्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट है। आम आदमी के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने, प्रदेश में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का विकास करने, महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किए गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App