सीएम से वक्फ बोर्ड की शिकायत

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

शिमला— नगर निगम शिमला के चुनावी प्रचार के लिए मंगलवार रात लगभग आठ बजे शहर के ईदगाह क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के लिए उस समय स्थिति बड़ी असहज हो गई जब वहां के मुस्लिम मतदाताओं ने उनको घेर लिया।बताया जाता है कि यहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग जो कि ईदगाह में रहते हैं ने मुख्यमंत्री से वक्फ बोर्ड प्रशासन की शिकायत की। लोगों का कहना था कि बोर्ड के अध्यक्ष ने उन लोगों के लिए कोई काम नहीं किए और अब भारी भरकम किराया उनपर थोपा जा रहा है। इन लोगों ने सीएम के ध्यान में लाया कि बोर्ड की जमीन पर लीज पर रहकर ये लोग गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन वक्फ बोर्ड ने भारी भरकम किराया उन पर थोपा है जिसे वह देने को वे तैयार नहीं है। वहीं यहां के लोगों को अब नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स भी चुकता करना पड़ रहा है। लीज रिन्यू के नाम पर उनसे डोनेशन मांगा जा रहा है। यहां पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष हरीश जनारथा भी थे और वार्ड का अधिकृत कांग्रेसी पार्षद भी। लोगों ने सीएम को दो टूक कहा कि यदि वक्फ बोर्ड उनकी समस्याओं को हल नहीं करता है, तो वह चुनाव में कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे। इस पर सीएम ने लोगों को समस्या हल करने का आश्वासन दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App