सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में गुरु नानक मिशन स्कूल का दबदबा

By: Jun 5th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है। स्कूल के 12 मेधावी छात्रों ने अधिकतम दस में से दस सीजीपीए रैंक हासिल किया है। यही नहीं 64 विद्यार्थियों का नौ सीजीपीए से अधिक रैंक है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य बीएस सैणी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अधिकतम दस सीजीपीए हासिल किया है उनमें अवंतिका पठानिया, मोनल मित्तल, स्नेहा ठाकुर, अभिनव वर्मा, मनीष जोशी, अक्षिता सिंघल, दिव्यांश बंसल, कुनाल गर्ग, नन्दूरी राधिका, अर्पिता, आयंक गुप्ता और सानिध्य वर्मा के नाम शामिल हैं। इनमें छह छात्राएं और छह छात्र शामिल हैं। इसके अलावा नौ सीजीपीए से अधिक में स्कूल के 64 विद्यार्थी शामिल हैं। विषयानुसार परिणामों में भी अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषयों और पंजाबी विषय में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के निदेशक प्रधानाचार्य बीएस सैणी ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App