सुजानपुर बस स्टैंड पर अब नहीं घुसेगा पानी, बनेगी पक्की नाली

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

सुजानपुर – हर वर्ष बारिश की मार झेलने वाले बस स्टैंड सुजानपुर की मुख्य  नाली नए सिरे से बनाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। टेंडर ओपन होते ही नाली बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। बताते चलें कि मुख्य बस स्टैंड पर लोक निर्माण विभाग की नाली जो प्रतिवर्ष होली मेले के दौरान बनाई जाती है व ठीक मेला संपन्न होने के एक-दो माह बाद टूट जाती है। आलम यह रहा कि नाली टूट जाने से बारिश का पानी सड़क पर बहता हुआ पास बनी छोटी दुकानों के भीतर प्रवेश कर गया।  इस संबंध में इस मुद्दे को मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था। उसी के ऊपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने अब इस नाली को नए सिरे से बनाने का प्रोपोजल बनाया है। अब की बार यह नाली आधुनिक तरीके से बनाई जाएगी। इसके लिए अंडरग्राउंड पानी ड्रेनेज सिस्टम होगा। विभाग ने करीब हजार मीटर की यह नाली बनाने के लिए 4.30 लाख का बजट जारी किया है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ प्रकाश शर्मा ने बताया कि करीब 4.30 लाख की राशि इस नाली को बनाने के लिए रखी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App