सुढ़ा बैरियर… कमाई के साथ जाम गिफ्ट

By: Jun 23rd, 2017 12:05 am

 भुंतर, पराशर —  स्नोर घाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पराशर की बजौरा-पराशर सड़क के सुढ़ा में पंचायत द्वारा लगाया बैरियर वाहन चालकों व सैलानियों को परेशान करने लगा है। हाल ही में लगे इस बैरियर से स्थानीय पंचायत को अच्छी खासी कमाई हो रही है तो साथ ही पराशर जाने वाले वाहनों का पूरा डाटा भी तैयार होने लगा है, लेकिन यहां लग रहे जाम से वाहन चालक और सैलानी परेशान हो रहे हैं। तंग और संकरे स्थान पर बैरियर लगाने के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग रही हैं तो साथ ही दुर्घटनाओं का डर भी सताने लगा है। लिहाजा, स्थानीय लोगों और सैलानियों ने बैरियर को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने या यहां जगह को खुला करने की गुहार स्थानीय पंचायत व प्रशासन से लगाई है। बता दें कि स्थानीय शेगली पंचायत ने जिला प्रशासन की अनुमति के सुढ़ा में बैरियर स्थापित किया है। बैरियर लगने के बाद पराशर जाने वाले वाहन चालकों की एंट्री यहां पर दर्ज की जा रही है। एंट्री शुल्क लेने से पंचायत की कमाई बढ़ने के साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी बैरियर ने दिलाना आरंभ कर दिया है। यहां से गुजरने वालों का कहना है कि जिस स्थान पर बैरियर लगा है, वहां पर जगह कम है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बारे में सैलानियों और वाहन चालकों की शिकायतों से स्थानीय पंचायत को भी अवगत करवाया गया है। लोगों ने बैरियर का स्वागत किया है लेकिन साथ ही मांग उठाई है कि या उक्त स्थान को खुला किया जाए या इसे आगे-पीछे किसी खुले स्थान पर लगाया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। क्षेत्रवासियों कर्ण सिंह, केहर सिंह, भूपेंद्र कुमार, विनय कुमार शर्मा, ललित कुमार शर्मा, टेक ंिसह ठाकुर आदि ने मांग की है कि बैरियर को उचित स्थान पर स्थापित किया जाए, जिससे यह परेशानी का कारण न बने।

बागी-शेगली कर सकते हैं शिफ्ट

स्थानीय शेगली पंचायत के प्रधान हरि सिंह और उपप्रधान गोपाल कृष्ण ने माना कि जिस स्थान पर यह बैरियर है, वहां सड़क संकरी है ।बैरियर से लोगों की दिक्कतें हुई तो इसे बागी या शेगली को शिफ्ट किया जाएगा या इसी स्थान को खुला किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App