सूखे पेड़ों ने डराया चुवाड़ी

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  उपमंडल मुख्यालय में चिन्हित सूखे पेड़ों को गिराने की प्रशासनिक ढील किसी भी वक्त इनसानी जिंदगी पर कहर बरपा सकती है। सूखे पेड़ की टहनियां गिरने से कई राहगीर घायल होकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं। इन घटनाओं से सबक लेकर सूखे पेड़ कटवाने की बजाय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हालात यह जरा सी हवा चलने पर सूखे पेड़ों के हिचकोले खाने से राहगीरों की सांसे थम रही हैं। सूखे पेड़ों को कटवाने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पहल न होने से कस्बेवासियों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। भटियात जनहित सभा के सचिव उत्तम चंद कौशल, अखिल भारतीय मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, सचिव हंसराज शर्मा, भटियात वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, बलविंद्र कुमार, रमेश वर्मा व सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि सूखे पेड़ों के गिरने से पूर्व में दो हादसों में कई इनसानी जिंदगी अकारण मौत के मुंह में समाने से बची हैं। उन्होंने बताया कि सूखे पेड़ के हाइटेंशन बिजली का तार पर गिरने से नजदीक बैठे लोग बाल- बाल बच चुके हैं, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति सूखे पेड़ की टहनियां गिरने से घायल हो चुका है। उन्होंने बताया कि कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठन इनसानी जिंदगी के लिए खतरा बने इन सूखे पेड़ों को काटने हेतु पत्राचार कर चुका है। प्रशासन की ओर से सूखे पेड़ों को चिंहित करने के बावजूद इन्हें गिराने को लेकर कोई पहल नहीं हो पा रही है। बहरहाल, चुवाड़ी कस्बे में सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों के इनसानी जिंदगी पर मौत बनकर मंडराने से लोग दहशत में हैं।

जाम में पिस रहा चंबा शहर

चंबा – गर्मी के दिनों में सुकून भरे पल बिताने के लिए पहाड़ों की ओर मुड़े सैलानियों से सड़कों पर आई गाडि़यों की बाढ़ से चंबा शहर भी जाम में पिसने लगा है। पर्यटकों की भारी तादाद से इन दिनों काफी भीड़ हो गई है, जिससे हर समय जाम की स्थिति बन रही है। गर्मी के दिनों में सड़कों पर अचानक आई गाडि़यों की बाढ़ से जिला के साथ लगते तंग मार्गों पर हर दस मिनट के बाद जाम लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App