सैमसंग गैलेक्सी-जे सीरीज के फोन लांच

By: Jun 15th, 2017 12:02 am

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी सीरीज में बुधवार को दो नए फोन गैलेक्सी जे7 मैक्स और जे7 प्रो पेश किए, जिनकी कीमत क्रमशः 17900 रुपए और 20900 रुपए है। कंपनी के मोबाइल कारोबार के निदेशक सुमित वालिया ने इनकी लांचिंग के मौके पर कहा कि मिड रेंज में उसके सबसे ज्यादा बिकने वाले गैलेक्सी जे स्मार्टफोनों के दोनों नए उत्पादों में सैमसंग पे और सोशल कैमरा जैसे नए फीचर हैं। इन्हें काले और सुनहरे रंगों में पेश किया गया है। गैलेक्सी जे7 मैक्स 20 जून से देश भर के खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगा, जबकि जे7 प्रो जुलाई के मध्य में बाजार में आएगा। दोनों फोनों का फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है, जिसमें एफ1.9 लेंस का लगा है। मुख्य कैमरे में एफ1.7 लेंस है। ये दोनों लेंस कम रोशनी में भी फोटो और सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त हैं। जे7 मैक्स में 1.6 गीगा हट्र््ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3300 एमएएच की बैटरी और 4जीबी का रैम है। जे7 प्रो में 1.6 ऑक्टा कोर एग्जीनॉस प्रोसेसर, तीन जीबी रैम और 3600 एमएएच की बैटरी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App