सोलन के लिए बनेगा रीजनल प्लान

By: Jun 30th, 2017 12:02 am

टीसीपी विभाग ने चुना जिला, पहले बेस मैप किया जाएगा तैयार

 शिमला — प्रदेश अब रीजनल डिवेलपमेंट प्लान की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इसके तहत अब क्षेत्र विशेष के लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए डिवेलपमेंट प्लान तैयार किए जाएंगे। नगर नियोजन विभाग ने रिजनल प्लान के लिए अब सोलन को चुना है। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले लाहुल-स्पीति जिला का चयन रिजनल प्लान बनाने के लिए किया जा चुका है। नगर नियोजन विभाग सोलन जिला का रिजनल डिवेलपमेंट प्लान तैयार करेगा। विभाग ने इस साल जिले के लिए रिजनल प्लान तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पहले बेस मैप तैयार किया जाएगा। इसमें पूरे जिले की स्थिति का आकलन किया जाएगा और इसके आधार पर ही रिजनल प्लान बनेगा। सोलन जिला की बात करें तो यह जिला हिमाचल का सबसे तेजी से विकसित होने वाला जिला है। जिले के शहर इलाके ही नहीं, बल्कि इस पूरे जिले में निर्माण व अन्य विकासात्मक गतिविधियां बहुत ज्यादा बढ़ी हैं। यह वह जिला है, जिसमें पर्यटन स्थल से लेकर औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। हालांकि भौगोलिक दृष्टि से यह जिला ज्यादा भिन्न नहीं है। ऐसे में इस पूरे जिले के लिए डिवेलपमेंट प्लान बनाना ज्यादा कारगार होगा। रिजनल प्लान के तहत समूचे जिले को एक इकाई मानकर इसके लिए प्लानिंग बनाई जाएगी। इस प्लान में इस जिले में भविष्य के लिए भू-उपयोग का विस्तृत खाका तैयार किया जाएगा। इसके तहत जिले में आवासीय क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रीन एरिया को चिन्हित किया जाएगा।

आबादी के लिए सुविधाओं का खाका

प्लान में आने वाली आबादी के लिए आधारभूत व अन्य सुविधाओं का भी खाका होगा। इसमें स्पेशल एरिया का भी प्रावधान होगा, जहां कस्बे या अन्य परियोजनाओं को विकसित किया जा सकेगा। इस तरह इस पूरे जिला के लिए एक प्लान बनाकर समग्र विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App