सोलन-मीनस सड़क को 11.86 करोड़

By: Jun 3rd, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  मुख्य ससंदीय सचिव विनय कुमार ने शुक्रवार को संगड़ाह के समीप लुधियाना में जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप सोलन-मीनस सड़क के सुधार व पक्का करने के लिए 11 करोड़ 86 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिलने के उपरांत इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने इस सड़क के लिए धनराशि का प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीपीएस विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा ही केंद्र को प्रत्येक परियोजनाऐं स्वीकृति हेतु भेजी जाती है और केंद्र सरकार का नैतिक दायित्व है कि वह राज्यों को उनका हक प्रदान करें । विनय कुमार ने जानकारी दी कि अंधरी-कोटीधीमान सड़क के लिए पौने तीन करोड़, खारकोली-उंगरकांडो सड़क के लिए पौने तीन करोड़, खाला क्यार – बांदल सुराख सड़क के लिए साढ़े आठ करोड़, गनोग-घाटो सड़क के निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ और बोरली-सिंयु सड़क के निर्माण के लिए भी आठ करोड़ 78 लाख की राशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत करके इन सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।  इस मौके पर श्रीरेणुकाजी कांग्रेस मंडलाध्यक्ष तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण केएल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके उपरांत सीपीएस लुधियाना में स्व. अभिमन्यु के परिजनों मिले और उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की । उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय अभिमन्यु का गत दिनों संगड़ाह में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App