स्क्रब टायफस से निपटने को कुल्लू तैयार

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्क्रब टायफस ने दस्तक दे डाली है। वहीं, कुल्लू जिला अभी इस बीमारी से अछूता है। इस बीमारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते इंतजाम कर दिए हैं। दवाइयों का स्टाक कुल्लू जिला अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही रखा है। अस्पताल प्रबंधन इस बीमारी से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू सहित जिला के सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों का स्टाक पहुंचा दिया है। वहीं, विभाग के पास टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।  वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला के सभी बीएमओ, डाक्टरों को इसके प्रति अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी युवक मंडल, महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी विभाग का सहयोग करने की अपील की है और अस्पताल से मिलने वाले पंफलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है।

ऐसे फैलता है स्क्रब टायफस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्क्रब टायफस बुखार अकसर गर्मियों में पिस्सुओं द्वारा जीवाणु (रिकेटसिया) से संबंधित चूहों को काटने के बाद मनुष्य को काटने से होता है। इसमें कंपकंपी के साथ तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन-बाजुओं के नीचे और कूल्हों के गिल्टियां होना आदि है।

ऐसा करें बचाव

* शरीर की सफाई रखें।

* घर तथा आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें।

* घरों के चारों ओर घास व खरपतवार न उगने दें।

* घरों के अंदर व आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।

* चूहे मार दे

* खेत व घास के काम करती बार जूते व पूरे कपड़े पहनें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App