स्मार्ट सिटी धर्मशाला पहुंचे श्रीश्री रविशंकर

By: Jun 20th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर सोमवार को देवभूमि हिमाचल प्रदेश के स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पहुंच गए। अब पहाड़ी राज्य में आर्ट ऑफ लिविंग से श्रीश्री रविशंकर जीने की कला सिखाएंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में कांगड़ा और हमीरपुर में लाखों लोगों को एक साथ योग का पाठ पढाएंगे। धर्मशाला पहुंचने पर श्रीश्री रविशंकर का भव्य स्वागत किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पद्मविभूषण श्रीश्री रविशंकर चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर सोमवार शाम पांच बजे धर्मशाला पहुंचे। गगल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए अपैक्स के चेयरमैन राजीव सूद, इंवेट को-आर्डिनेटर कमलेश भरवाल, नगर निगम धर्मशाला की मेयर रजनी व्यास, स्थानीय को-आर्डिनेटर हितेश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। सोमवार को शाम को धर्मशाला के कंडी में स्थित होटल दि पैवेलियन में महासत्संग में शामिल हुए। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला वासियों को जीवन जीने की कला के संबंध में महत्त्वपूर्ण बातें बताईं।  धर्मशाला में साढ़े पांच बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आठ से 80 साल तक के सभी वर्गों के लोग भाग सकते हैं। इसके लिए निःशुल्क एंट्री रखी गई है। आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए मुफ्त एंट्री पास जारी किए गए हैं।  मीडिया को-आर्डिनेटर जीएल वर्मा ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर 20 जून को हमीरपुर रवाना होंगे, 21 जून को सुजानपुर में कार्यक्रम के बाद सायं वह धर्मशाला आएंगे।

गगल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

गगल –  21 जून को धर्मशाला में होने वाले योग शिविर में शामिल होने के लिए एयर इंडिया के विमान से सोमवार शाम पांच बजे आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के  संस्थापक श्रीश्री रविशंकर महाराज ने गगल एयरपोर्ट पर लैंड किया। हवाई अड्डे में उनके स्वागत के लिए भारी सख्या में लोग उपस्थित थे। कांगड़ा एसडीएम धर्मेश रमोत्रा व हवाई अड्डा के निदेशक सोनम नोरवू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रीश्री रविशंकर महाराज का स्वागत किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App