स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारे

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

गरली – धरोहर गांव गरली के सिविल अस्पताल में गत पिछले 12 दिनों से लगातार यहां स्थायी तौर पर अपना एक भी डाक्टर तैनात न होने के कारण अब तमाम जनता विभाग के खिलाफ आग बबूला होने लगी है, वहीं शनिवार दोपहर स्थानीय बाजार में एकजुट हुए दर्जनों लोगों ने महकमे के खिलाफ  इस गंभीर समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी की। भले ही स्वास्थ्य विभाग हिमाचल भर के तमाम सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार सुविधाएं मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दाबे करता हो, लेकिन धरोहर गांव गरली में 20 ग्राम पचायतों के करीब पचास हजार ग्रामीणों की सेहत का जिम्मा संभालने वाले सिविल अस्पताल में इन तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दो टूक धमकी देते हुए ऐलान किया है कि विभाग ने यहां अगामी पांच दिनों के भीतर पुख्ता तौर पर डाक्टर तैनात नहीं किया, तो मजबूरन गरली सिविल अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि यहां उपचार हेतु मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन जब यहां पहुंच कर उन्हें पता चल रहा है की यहां तैनात दोनों ही डाक्टर काम छोड़ कर चले गए हैं, तो वे विभागीय प्रशासन की कार्यप्रणाली को कोसते हुए वापस लौट रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App