हमने संवारीं प्रदेश की सभी सड़कें

By: Jun 7th, 2017 12:10 am

newsगगरेट —  सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर सड़कों के रखरखाव में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार प्रदेश की सड़कों के रखरखाव के लिए बजट न देती तो आज प्रदेश में कोई सड़क पक्की न दिखती। सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने गगरेट व मुबारिकपुर कस्बे में बाइपास के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांच सड़क मार्गों को अपग्रेड करने के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग भी केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख एल. मांडविया के समक्ष रखी गई थी, जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार के दौरान एक छोटी सी सड़क लेने को भी जनप्रतिनिधियों को इधर-उधर धक्के खाने पड़ते थे, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को 63 नेशनल हाई-वे, चार फोरलेन मार्ग व छह ओवर ब्रिज की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार केंद्र से 290 करोड़ रुपए मिलने के बावजूद इनकी डीपीआर तक तैयार नहीं करवा पाई है।  नंगल डैम-तलवाड़ा ब्रॉडगेज रेललाइन पर अगले दो माह के भीतर दौलतपुर चौक तक रेल पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने करीब साढ़े छह करोड़ रुपए के गगरेट में निर्मित पुलों का उद्घाटन करने के साथ गगरेट-नादौन नेशनल हाई-वे पर करीब चालीस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चार पुलों के शिलान्यास के लिए भी केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के तहत नंगल-मुबारिकपुर-तलवाड़ा सड़क मार्ग पर मुबारिकपुर से लेकर हिमाचल की सीमा तक सड़क को अपग्रेड करने के लिए बीस करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करने के साथ पनोह-तल्याणा सड़क मार्ग के लिए साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए, हमीरपुर-चमियाड़ा सड़क के लिए सत्रह करोड़ रुपए, टौणीदेवी-जंगल बैरी सड़क मार्ग के लिए साढ़े बारह करोड़ व ऊहल-जंदलू सड़क मार्ग के लिए 10.80 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाने की भी मांग केंद्रीय राज्य मंत्री से की, जिसे स्वीकार कर लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App