हरिद्वार-अलमोड़ा में खुलेंगे एनआईईएलआईटी सेंटर

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

 देहरादून — हरिद्वार तथा अल्मोड़ा में एनआईईएलआईटी के दो संस्थान खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष बुधवार को सचिवालय में महानिदेशक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान अश्विन कुमार शर्मा ने एनआईईएलआईटी द्वारा क्षमता विकास तथा कौशल विकास पर प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में महानिदेशक एनआईईएलआईटी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में हरिद्वार तथा अल्मोड़ा में एनआईईएलआईटी के दो ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। उन्होंने इस दिशा में उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग व सक्रिय भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों पर एनआईईएलआईटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की टाइमिंग विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार निर्धारित की जाए, ताकि युवा अपने नियमित अध्ययन के साथ आईटी प्रशिक्षण प्राप्त कर सके। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना तकनीकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत संस्थान है। संस्थान द्वारा एससी, एसटी छात्रों को निःशुल्क आईटी  ट्रेनिंग दी जाती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App