हर घर में नल… और गांव में सड़क

By: Jun 21st, 2017 12:05 am

गलमा —  आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को लस्सी रा पाधर में एक करोड़ 35 हजार रुपए की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना करेहड़ी-सोयरा-जजरौत का विधिपूर्वक शिलान्यास तथा 65.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित गलमा से रोपा- नलवाड़ी-कांढी तीन किलोमीटर सड़क का उद्घाटन  तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने लस्सी रा पाधर तथा नलवाड़ी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के हर घर को नल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना करेहड़ी-सोयरा- जजरौत के बनने से तीनों गांवों के  लगभग डेढ़ हजार की आबादी लाभान्वित होगी। इस योजना पर 90000 लीटर क्षमता का मुख्य भंडारण टैंक बनाया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।  उन्होंने कहा कि वित वर्ष 2017-18 में बल्ह क्षेत्र की पेयजल योजनाओं पर 304.93 लाख रुपए, सिंचाई योजनाओं पर 281.10 लाख रुपए तथा सिंचाई योजना के अंतर्गत कमांडा, एरिया विकसित करने के लिए 377.04 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोठी- थापला-मौहत-सरकड़ा-लंगड़ा- हवाणु- डहणु- बाग व धमोड़ी खड पर पुल इत्यादि के लिए 18 लाख रुपए से ज्यादा राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App