हर दिन करोगे योग… तो रहोगे निरोग

By: Jun 22nd, 2017 12:02 am

हमीरपुर —  तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवसके उपलक्ष्य में बचत भवन हमीरपुर में जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामान्य योगाभ्यास करवाया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. विजय शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को योग क्रियाओं को जीवन में अपनाने तथा इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कुटलैहड़ के धमांदरी में लोगों ने किया योग

ऊना — कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत धमांदरी में बुधवार को जिला परिषद राज कुमार काकू की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान डा. इंदु शर्मा ने अनेक योग क्रियाएं करवाईं। इस अवसर पर  बीडीसी मीनाक्षी, प्रधान बलबीर ठाकुर, बालकृष्ण, निर्मल फौजी, हर्ष कौशल, नवदीप राणा, आशा देवी, निर्मला देवी, चमन लाल व चेतन आदि उपस्थित रहे।

योग दिवस पर लोगों का जांचा स्वास्थ्य

ऊना — विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर एलआईसी शाखा ऊना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिकर्ताओं, पालिसी धारकों का स्वास्थ्य जांचा गया। वहीं उन्हें योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। एलआईसी शाखा प्रबंधक राकेश ठाकुर ने बताया कि योग से हम रोग मुक्त रह सकते हैं। इसलिए सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाना चाहिए।

ऊना — जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुशील चंद्र नाग ने बताया कि जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि योग दिवस का शुभारंभ प्राचार्य वत्सला बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डा. किरण शर्मा ने बच्चों व लोगों को योग व प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में आयुर्वेद विभाग से डा. राजेश शर्मा, डा. सुभाष गौतम, डा. अश्वनी चांदला, डा. अरुण दत्ता व राजेश दत्ता व अधीक्षक आदि ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App