हां, अभी जिंदा है भंवरी

By: Jun 11th, 2017 12:04 am

कोर्ट पेशी के बाद बोलीं इंद्रा, हत्याकांड प्रकरण में सस्पेंस बरकरार

NEWSजोधपुर— राज्य के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में मुख्य कड़ी मानी जाने वाली इंद्रा बिश्नोई को शनिवार को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। कोर्ट से बाहर आने पर एक मीडियाकर्मी के सवाल पर इंद्रा ने कहा कि हां, भंवरी अभी जिंदा है। यह सुनकर कोर्ट के बाहर मौजूद सीबीआई अधिकारी व लोगों ने ठहाका लगाया। गौरतलब है कि साढे़ पांच साल तक फरार इंद्रा को एटीएस ने गत दो जून को देवास से हिरासत में लिया था। मजिस्ट्रेट ने उसे तीन जून को सात दिन के रिमांड पर भेजा था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर इंद्रा को सीबीआई ने शनिवार सुबह एमएम 2 कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। इसके बाद इंद्रा को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया और न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। इंद्रा विश्नोई को राजस्थान हाई कोर्ट से झटका लगा है। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजेन के आदेश दिए, जिसके बाद उन्हें जोधपुर की सेंट्रल जेल के महिला बैरक में रखा जाएगा। भंवरी देवी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पकड़ी गई इंद्रा विश्नोई को हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया। इससे पूर्व सीबीआई ने इंद्रा को रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी। शुक्रवार को इंद्रा से सोहन लाल व सहीराम के सामने क्रॉस पूछताछ के बाद ज्यादा जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई ने उसे कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अपनी तरफ से ही कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि इंद्रा को जेल भेज दिया जाए। उनको इस बारे में और पूछताछ नहीं करनी। इस पर कोर्ट ने इंद्रा को जेल भेजने के आदेश दिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App