हिमाचल की सड़कों-पुलों के लिए केंद्र से आए 139 करोड़

By: Jun 9th, 2017 12:15 am

सीआरएफ के तहत बजट; 40.92 करोड़ से सड़कें होंगी अपग्रेड, 98.15 करोड़ से बनेंगे 21 पुल

newsशिमला  —  केंद्र सरकार ने हिमाचल को सड़कों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। सड़कों के लिए हिमाचल को केंद्र सरकार ने 139.07 करोड़ की राशि जारी की है। सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) के तहत मिलने वाली इस राशि से राज्य में चार सड़कें अपग्रेड की जाएंगी और 21 पुलों का भी निर्माण होगा। इसमें  40.92 करोड़ रुपए की राशि चार सड़कों पर खर्च की जाएगी। कांगड़ा की ज्वालामुखी-देहरा-जवाली-राजा का तालाब सड़क पर दस करोड़ रुपए खर्च कर 17 किलोमीटर लंबा हिस्सा चौड़ा व दुरुस्त किया जाएगा। सिरमौर के सोलन-मीनस रोड के 35 किलोमीटर हिस्से पर 11.86 करोड़ व्यय किए जाएंगे। शिमला की कोटखाई-देवरी-खनेटी सड़क के दस किलोमीटर हिस्से पर 9.06 करोड़ रुपए और सैंज-चौपाल शालू सड़क के दस किलोमीटर हिस्से पर दस करोड़ खर्च होंगे। फंड से 21 पुलों का निर्माण भी विभिन्न सड़कों पर किया जाएगा। इन पुलों के लिए 98.15 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इनमें से कांगड़ा में भरवाईं-चिंतपूर्णी-खटियाड़, रे-डमटाल सड़क में चोंच खड्ड पर 12 करोड़ की लागत से और धर्मशाला-डाढ-पालमपुर-होलटा-चढियार-संधोल सड़क पर 5.88 करोड़ से रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। धर्मशाला-डाढ-पालमपुर-संधोल सड़क पर लिंगती खड्ड पर 4.60 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनेगा। कांगड़ा में ही आलमपुर-हरसीपत्तन रोड पर 11.22 करोड़ से पुल का निर्माण किया जाएगा। ऊना में टाहलीवाल-गढ़शंकर रोड में बाथरी खड्ड पर 1.53 करोड़ से पुल बनेगा। शिमला में रामपुर-गौरा-मशनू-सराहन ज्यूरी सड़क पर कराड़ा खड्ड पर 4.87 और रोहड़ू में एमडीआर-64 में बाइपास में पब्बर नदी पर 15.82 करोड़ से पुल बनेगा। कुल्लू में भुंतर-कुल्लू-नग्गर-मनाली सड़क पर सात पुल बनेंगे। इस सड़क में सजला नाला पर 1.20 करोड़ से, चक्की नाला पर 3.37, कायस नाला पर 2.28 , राउगी नाला पर 2.11 और गतसुख नाला पर 4.07, हरिपुर नाला पर 1.78 करोड़ और प्रीणी नाला पर 1.56 करोड़ से पुल का निर्माण किया जाएगा।

मंडी-चंबा में यहां बनेंगे पुल

मंडी में मंडी-रिवालसर-कलखार सड़क पर साउली खड्ड पर 1.95 करोड़ और रघवाणू खड्ड पर 1.74 करोड़ की लागत से पुल बनेंगे। मंडी में ही जोगिंद्रनगर-सरकाघाट-घुमारवीं सड़क पर गंत्रालू नाला पर बनने वाले पुल के लिए 4.70 करोड़ और राणा खड्ड पर बनने वाले पुल के लिए 5.41 करोड़ की मंजूरी दी गई है। चंबा जिला में बाथरी-सुंदला-लंगेरा सड़क पर सल्लंदरी नाला पर बनने वाले पुल के लिए 4.11 करोड़, घराट नाला पर 3.10 करोड़ रुपए, रोल्हा नाला पर 4.85 करोड़ रुपए से पुल का निर्माण किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App