हिमाचल ने दिए 21 लेफ्टिनेंट

By: Jun 11th, 2017 12:10 am

भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट, फौजी अफसर देने में प्रदेश आठवें नंबर पर

NEWSदेहरादून— भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से इस बार हिमाचल प्रदेश ने देश को 21 फौजी अफसर दिए। शनिवार को आईएमए देहरादून की पासिंग आउट परेड से देश के 423 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने। हिमाचल पासआउट हुए 21 कैडेट के साथ देश भर में आठवें नंबर पर रहा। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 74 कैडेट आईएमए में पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बने हैं। इस दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बतौर रिव्यूईंग अफसर शामिल हुए। थल सेनाध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इससे पहले कैडेटों ने परेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 423 भारतीय और मिश्र राष्ट्रों के 67 जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग पार किया। इसके साथ ही वे भारतीय सेना की मुख्यधारा में शामिल हो गए। आईएमए की पीओपी में इस बार 10 मित्र राष्ट्रों के 67 जीसी भी पासआउट हुए। इससे पहले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सेना में शामिल हुए अफसरों को देश की सुरक्षा, सम्मान की चुनौतियां स्वीकार करते हुए बेहतर अफसर बनने के लिए शुभकामनाएं दी। आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर में आर्मी बैंड की धुन पर 140 रेगुलर, 123 टेक्निकल और 25 यूईएस कोर्स के 490 कैडेट कदमताल के साथ पहुंचे। उन्होंने नव सैन्य अधिकारियों में जोश भरा। परेड के बाद सोमनाथ स्टेडियम में पहुंचे कैडेटों ने शपथ लेते हुए बतौर लेफ्टिनेंट बनने पर जश्न मनाया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App